उदयपुर : यमराज खुद सिखा रहे ट्रैफिक के नियम, बोले- यही हाल रहा तो बहुत जल्द लेने आ जाऊंगा

By: Ankur Sat, 30 Jan 2021 11:33:28

उदयपुर : यमराज खुद सिखा रहे ट्रैफिक के नियम, बोले- यही हाल रहा तो बहुत जल्द लेने आ जाऊंगा

शहर में बहुत से लोग बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। यमराज ने इशारा कर उन्हें रोका और बोले- या तो हेलमेट लगाकर चलो, अन्यथा हम किसी भी समय तुम्हें लेने आ सकते हैं। अचानक लोग सड़क पर ऐसी स्थिति को देखकर चकरा गए। जब तक मामला समझ आता, ट्रैफिक पुलिस के जवान पहुंचे और तुरंत चालान काट दिया।

यह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतरर्गत किया गया उदयपुर ट्रैफिक पुलिस का प्रयोग था, जिसे शुक्रवार को शहर की सड़कों पर किया गया। लोग भी हैरत में पड़ गए, लेकिन इनके सामने ही अचानक यमराज के वेश में बहुरूपियों के आने पर कुछ ने तो बाकायदा कान पकड़कर माफी भी मांगी। उन्होंने संकल्प भी किया कि अब बिना हेलमेट के बाइक या स्कूटर नहीं चलाएंगे। ट्रैफिक पुलिस भी इस प्रयोग से काफी संतुष्ट नजर आई। कारण यह था कि बहुत से लोग पुलिस के पकड़ते ही उलझने लगते हैं। इस प्रयोग से लोग उलझते दिखाई नहीं दिए।

यह अभियान शुक्रवार को पुलिस विभाग, आरटीओ व आधार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कोर्ट चौराहे पर चलाया गया। डीटीओ कल्पना शर्मा ने बताया कि समय समय पर वाहनचालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। शुक्रवार को कोर्ट चौराहे पर आयोजित इस अभियान में जिन्होंने ट्रैफिक रूल्स फॉलो नही किए उन्हें यमराज के गेटअप के ज़रिए समझाया गया कि नियमो की पालना करें, हेलमेट का उपयोग करें।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : पुलिस को मिली 48 घंटे में सफलता, दो नकबजन के साथ ज्वैलर गिरफ्तार

# कोटा : दुष्कर्मी को मिली 20 साल की सजा, नाबालिक से संबंध बना किया था गर्भवती

# उदयपुर : तेज रफ्तार बस ने ली बुजुर्ग महिला की जान, आक्रोशित लोगों ने की बस में तोड़फोड़

# पोकरण : हादसे का शिकार हुआ भारतीय सेना का एक जवान, कार-ट्रक भिड़ंत में गंवाई जान

# भरतपुर: 5 महीने से कोरोना संक्रमित महिला निकली एचआईवी पॉजिटिव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com